Tesla Cyber Truck: आज हम बात करने जा रहे हैं Tesla Cyber Truck के बारे में जिसको आप Tank भी बोल सकते हैं क्योंकि इसकी लुक किसी टैंक कम नहीं है देखने में या पूरा एक Tank की तरह लगता है।इसकी जो Look का डिजाइन है वह बहुत ही मस्कुलर है और है बाकी गाड़ियों से बिल्कुल अलग है जो भी फीचर्स Tesla के द्वारा इस ट्रक में दिए गए हैं और जो इसकी लुक है वह आपको किसी और गाड़ी में नहीं मिलेगी। आईए जानते हैं फैसला ट्रक के बारे में इसमें कौन-कौन सी फीचर्स है और यह इंडिया में कब आने वाला है और इंडिया में इसका क्या प्राइस रहेगा।
Tesla Cyber Truck Features
सबसे पहले तो हम बात करेंगे Tesla Cyber Truck फ्रंट ग्लास के बारे में जो की सभी गाड़ियों से बड़ा गिलास है और इस गाड़ी में आपको कोई Curves नहीं है हर जगह आपको ट्रायंगल शेप्स देखने को मिलेगी और यह बिना Paint की गाड़ी है जो की स्टेनलेस स्टील से बनी हुई है और सभी गाड़ियों से बड़ा वाइपर इसमें लगा हुआ है टेस्ला के इस ट्रक में आपको सिर्फ मडगार्ड ही प्लास्टिक के नजर आएंगे और इन मडगार्ड्स के अंदर आपको गाड़ी को चार्ज करने के लिए चार्ज पॉइंट दिया गया है इसके फ्रंट में जो Bumper दिया गया है वह बहुत ही सॉलिड है और इस गाड़ी में पूरा वर्क स्टेनलेस स्टील से किया गया। और यह ट्रक बुलेट प्रूफ ट्रक है।
और इसकी चारों ओर आपको पार्किंग सेंसर मिल जाएंगे। टेस्ला के साइबर ट्रक का वेट 3100 किलो है और इसमें 20 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं और यह ट्रक 5 Seater है और आप को क्रूज कंट्रोल भी इसमें देखने को मिल जाता है। यह ट्रक Tesla कंपनी के द्वारा एडवेंचर्स करने के लिए बनाया गया है।
Tesla Cyber Truck Specifications
Name | Cyber truck |
Weight | 6834lbs |
Seating capacity | 5 Seater |
Features | 20″alloy wheels, 18.5″ Led Display, Cruise Control, 9.4″ Rear Display |
Price in USA | 80000 to 100000 dollars |
Transmission | Automatic |
Battary | 123 kWh lithium-ion (816 v, 150 Ah)+50 kWh |
अगर Tesla Cyber Truck Back Sides की बात करें तो इसकी Boot Flap पुश बटन से ओपन कर सकते हैं Flap Open होने के बाद यह एक ओपन ट्रक की तरह लगता है बूट स्पेस में आपको तीन प्लग पोर्ट मिलने वाले हैं इससे आप कोई भी इलेक्ट्रिक डिवाइस को Charge कर सकते हैं और जो इसका बैक Trunk है उसे खोलने के लिए भी बटन दिए गए हैं लेकिन इसको Close करने के लिए आपको हाथों का प्रयोग करना पड़ेगा और जो इसका Boot के ऊपर Flap है वह बहुत ही मजबूत बनाया गया है और इसकी Sides पर आपको कोई भी हैंडल देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि इसके सभी Doors बटन से ओपन होते हैं और इसकी बैक साइड पर आपको स्टाइलिश HD LED बैक लाइट्स स्ट्रिप्स देखने को मिलेगी जो की बहुत ही अट्रैक्टिव लुक के साथ डिजाइन की गई है।
अभी तक मार्केट में Tesla Cyber Truck तीन से चार मॉडल अवेलेबल है जिनको अलग-अलग फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है टेस्ला के इस ट्रक में आपको फ्रंट में भी एक बूट स्पेस देखने को मिल जाता है जिसमें एक आदमी आराम से बैठ सकता है इसके फ्रंट में बड़ी एलइडी लाइट दी गई है जो की इस ट्रक को बहुत ही जबरदस्त लुक देती है और इस एलइडी लाइट के नीचे Head Light Lamps दी गई है और गाड़ी की चारों तरफ कैमरास दिए गए हैं जिससे आप गाड़ी के आसपास का एरिया गाड़ी के अंदर बैठकर ही देख सकते हैं आपको बाहर देखने की कोई जरूरत ही नहीं है। और इस ट्रक में 1.1 Tone की Boot कैपेसिटी आपको मिल जाती है। Rayban Meta Sunglassse
Tesla के द्वारा जब यह साइबर ट्रक की अनाउंसमेंट की गई थी तो इसकी रेस कोर्स गाड़ी से करवाई गई थी जिसमें यह ट्रक जीत गया था यह ट्रक 845 हॉर्स पावर का है और यह ट्रक इतना ताकतवर है कि यह पांच स्विफ्ट गाड़ियों को अकेला ही खींच के लेकर जा सकता है इस ट्रक में मैं आपको साइबर ट्रक का लोगो दिया गया है जो कि इस ट्रक को बहुत ही स्टाइलिश लुक देता है टेस्ला कंपनी की कोई भी ब्रांडिंग इसमें नहीं की गई है Lenth के मामले में यह ट्रक भी सभी गाड़ियों से लंबा है अगर इस ट्रक की हाइट की बात की जाए तो यह ज्यादा हाइट का नहीं है।
Tesla Cyber Truck के इंटीरियर की बात करें तो यह गाड़ी रिमोट से स्टार्ट होने वाली है इसमें ऑटो ट्रांसमिशन Gear ऊपर की साइड दिए गए हैं जो कि इसको सभी गाड़ियों से अलग बनाते हैं और इसको आप स्क्रीन से भी कंट्रोल कर सकते हैं इसमें आपको 18 पॉइंट 5 इंच की Full Hd display मिलती है जिससे आप पूरी गाड़ी को डिस्प्ले से कंट्रोल कर सकते हैं स्टेरिंग की बात करें तो यह बिल्कुल ही सिंपल सा बनाया गया है और इसका लुक प्लेन के स्टेरिंग के जैसा देखने को मिलता है और इसके ऊपर टच स्क्रीन बटंस भी दिए गए हैं।
टेस्ला के इस साइबर ट्रक में अलग-अलग मोड है Sports mode, Comfort mode, etc किसी भी मोड में आप इसको चला सकते हैं इस ट्रक में आपको ऑटो ड्राइव का फीचर नहीं दिया गया है जो कि आपको नेक्स्ट अपडेटेड सॉफ्टवेयर में मिल सकता है इसी के साथ इस ट्रक में आपको फुल एचडी कैमरा दिए गए हैं जो की गाड़ी के चारों ओर इंस्टॉल किए गए हैं अगर इसके Rear की बात करें तो Rear में भी आपको एक जो 9.4 इंच की टच स्क्रीन मिल जाती है और इसमें जो म्यूजिक सिस्टम दिया गया है वह बहुत ही बेस्ट क्वालिटी का है।
Tesla Cyber Truck Price
टेस्ला के साइबर ट्रक के प्राइस की बात की जाए तो इसकी प्राइस Usa में 80000 डॉलर्स से 100000 लख डॉलर्स है। इंडिया में यह साइबर ट्रक अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है जब यह ट्रक इंडिया में लॉन्च होगा तो इसकी प्राइस रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग डेढ़ से 2 करोड़ के आसपास रहेगी।
Tesla Cyber Truck Launch Date
Tesla Cyber Truck ट्रक अभी तक India में लॉन्च नहीं हुआ है रिपोर्ट्स के अनुसार यह ट्रक टेस्ला के द्वारा इंडिया में बहुत जल्द लांच कर दिया जाएगा लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी टेस्ला कंपनी के द्वारा शेयर नहीं की गई है।