RIP Rituraj Singh: टीवी इंडस्ट्री से एक दुख भरी जानकारी सामने आई है RIP Rituraj Singh जिन्होंने बहुत सारे टीवी शोज में अपना किरदार निभाया है और जिनका टीवी इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम था। उनके निधन की खबर सामने आई है। जो की टीवी इंडस्ट्री के लिए एक बहुत ही दुख भरी खबर है उनका निधन 20 फरवरी मंगलवार को 12:00 बजे cardiac arrest की वजह से हो गया है।जिसकी पुष्टि उनके दोस्त Amit Behal के द्वारा की गई है जो कि उनके बहुत ही प्रिय मित्र थे।आपको हम बता दे कि वह हाल ही में टीवी शो अनुपम में सामने आए थे जिसमें वह जसपाल के किरदार में नजर आए थे और उन्होंने अचानक यह टीवी शो छोड़ दिया था। इस वक्त टीवी इंडस्ट्री में बहुत ही दुख भरी लहर है।ऋतुराज सिंह की उम्र 59 साल थी।
जानिए कब हुआ निधनi
अमित बेल के द्वारा साझा किया गया कि 20 फरवरी को लगभग 12:00 बजे के बाद RIP Rituraj Singh का निधन हुआ। और वह pancreas की बीमारी से भी जूझ रहे थे। CINTAA के Chief द्वारा इस जानकारी को Share किया गया।
संदीप सिकंद के द्वारा जताया गया शोक
संदीप स्कंद ने भी उनके निधन का बयान शेयर किया है उन्होंने बताया कि वह बहुत ही बेहतरीन इंसान थे यह सूचना बहुत ही दुखदाई है और उन्होंने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनकी पत्नी और बच्चों पर अपनी कृपा बनाए रखें । और उन्होंने कहा कि RIP Rituraj Singh जी के साथ उन्होंने कहानी घर-घर की टीवी एपिसोड में साथ में काम किया था। जब से हमको यह खबर मिली है तब से संदीप स्कंद भी सदमे में है।
ऋतुराज सिंह बहुत सारे लोकप्रिय टीवी शोज में अपना किरदार निभाया है। और वह लोगों के लोकप्रिय अभिनेता भी रहे हैं और उन्होंने हशपट्टी शर्मा की दुल्हनिया में आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ भी काम किया था। त्रिदेवियां,यह रिश्ता क्या कहलाता है,दिया और बाती हम टीवी Shows में भी अपना किरदार निभाया है।Tv इंडस्ट्री के लिए यह एक बहुत ही दुखदाई घटना है वह एक बहुत ही अच्छे अभिनेता और अच्छे इंसान थे उनकी कमी टीवी इंडस्ट्री में कभी पूरी नहीं होगी।