Rayban Meta Sunglasses price and Features

Rayban Meta Sunglasses: हमने कई बार सुना है कि दुनिया का बेस्ट कैमरा हमारी आंखें हैं लेकिन हम जो भी देखते हैं हम उसको रिकॉर्ड नहीं कर सकते जो की नाम मुमकिन है आज हम बात करने जा रहे हैं Rayban Meta के चश्मे के बारे में जो कि जल्दी ही मार्केट में आने वाला है। इस चश्मे में आपको कैमरा मिलता है जिसके साथ आप किसी भी Moment को कैप्चर कर सकते हैं आईए जानते हैं इसका क्या प्राइस रहने वाला है और इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।

Rayban Meta Sunglasses Features

अगर हम इस चश्मे के फीचर्स की बात करें तो यह हमें अलग-अलग कॉन्बीनेशंस में मिलने वाला है इसमें इसके फ्रेम्स में आपको कई तरह के Colours आपको मिल जाते हैं जैसे की Gloss Matt and transpirant etc. और इसके ग्लासेस में भी आपको कई तरह की shades ऑप्शंस मिल जाएगी black, transpirant, brownie shades, transition lenses etc.इस चश्मे में जहां पर फ्रंट ग्लासेस होते हैं उसके बिल्कुल ऊपर राइट साइड में आपको एक एल इ डी लाइट मिल जाती है जिस से पता चल जाता है की रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो गई है रिकॉर्डिंग स्टार्ट होने पर यह ए लइ डी लाइट जल जाती है।और इसके लेफ्ट साइड में आपको 12 मेगापिक्सल का एक कैमरा मिलता है और यह कैमराव र्टिकल पोजिशन में इस चश्मे में इंस्टॉल किया गया है जो की इंस्टाग्राम फ्रेंडली वीडियो बनाता है।

साइड स्ट्रिप्स पर आपको एक कैप्चर बटन मिल जाता है जिससे सिंगल प्रेस से आप फोटो खींच सकते हैं और इसको Press Hold करेंगे तो इससे वीडियो बनी स्टार्ट हो जाएगी और जब Rayban Meta Sunglasses में वीडियो बनी स्टार्ट होगी तो इसकी एल इ डी लाइट जल जाएगी इसके ग्लासेस की अंदर की तरफ आपको एक पावर बटन मिलता है जिससे आप ऑन और ऑफ कर सकते हो और इसी के साथ इसमें 5 माइक्रोफोन है जो की साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इनबिल्ट किए गए हैं और इसकी साइड स्टेप्स पर आपको स्पीकर्स भी दिए गए हैं जिससे आप फोन कॉल्स भी अटेंड कर सकते हैं और सोंग्स भी सुन सकते हैं जो स्ट्रिप्स के बाहर वाला हिस्सा रहेगा उसके ऊपर एक टच Button दिया गया है जिसको टच करने से आप इसको कंट्रोल कर सकते हैंइसमें जो कैमरा दिया गया है वह 1440px-1920 px का है और यह 30 FPS पर वीडियो रिकॉर्ड करता है आप इससे 1 मिनट की क्लिप रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Rayban Meta Sunglasses Storage

अगर हम इसकी स्टोरेज की बात करें तो इसकी स्टोरेज 32GB है। इस चश्मे को आप मोबाइल के एप्लीकेशन के द्वारा भी ऑपरेट कर सकते हैं जिससे आप फोटोस और वीडियो मोबाइल्स में डाउनलोड कर सकते हैं इसमें आपको वॉइस कमांड भी मिल जाता है जिससे आप पूरा चश्मा वॉइस कमांड से कंट्रोल कर सकते हो इसे उसे करना बहुत ही इजी है जिससे आपको मोबाइल बार-बार बाहर निकालने की जरूरत नहीं है सिर्फ एक बटन से आप वीडियो और फोटोस खींच सकते हैं इससे आप जैसा आप खुद देख रहे हैं सेम वैसा ही कंटेंट अपने सब्सक्राइबर्स के लिए कैप्चर कर सकते हैं 

इस चश्मे में Meta A.I  है जिससे आप इसे से टाइम और मौसम के बारे में भी पूछ सकते हैं इसके बाद आपको स्मार्ट वॉच पहनने की जरूरत नहीं रहती यह सारे काम आप वॉइस कमांड से कर सकते हैं।https://www.ray-ban.com/

Rayban Meta Sunglasses Backup

अगर हम इसके बैटरी बैकअप की बात करते हैं तो इसका बैटरी बैकअप 4 Hrs कहां है और आप इसको इसके बॉक्स में डालकर चार्ज कर सकते हैं यह बॉक्स आपको Rayban Meta Sunglasses की ब्रांडिंग के साथ मिलने वाला हैऔर इसके ऊपर एक एल इ डी लाइट भी है जो की इसकी बैटरी की इंडिकेशन देती है Pajero sports

Rayban Meta Sunglasses Price

Rayban And Meta के चश्मा बहुत से वेरिएंट्स में मार्केट में अवेलेबल है जिसका प्राइस 25000 से 32000 हजार तक हो सकता है

Leave a Comment