Nangal में वारदात, महिला की हत्या कर शव को बेड के नीचे छुपायाi

Nangal में वारदात, महिला की हत्या: नंगल में बाहर जाते रुकने का नाम नहीं ले रही है आए दिन कोई ना कोई वारदात नंगल में देखने को मिल रही है अभी एक नंगल में कत्ल की वारदात का सामना आया है नंगल के राजनगर में कत्ल करके एक औरत की Body को घर में बेड के नीचे छुपा कर रखा गया था।

Nangal में वारदात, महिला की हत्या कर शव को बेड के नीचे छुपाया

 जब आसपास के लोगों को Body के सड़ने की बदबू फैलने से लोगों को पता चला और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस स्टेशन में दी। मिली जानकारी से पता चला है कि जिस घर में कत्ल हुआ है उसे घर में 6 दिन पहले एक किराएदार रहने के लिए आए थे बताया जा रहा है कि किराएदार एक लेडिस और जेंट्स थे जो कीप्लास्टिक उठाने का काम करते थे कत्ल के बाद व्यक्ति का कुछ अता पता नहीं है जो  उस लेडिस के साथ किराए पर रहने के लिए आया था।

मकान मालिक ने किराएदार से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं लिया dead body की बदबू फैलने से जब आसपास के लोगों को पता चला तो उन्होंने मकान मालिक को बताया और मकान मालिक ने कमरे का ताला तोड़कर देखा तो अंदर औरत की डेड बॉडी मिली। पुलिस मैं जांच शुरू कर दी है और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम के द्वारा इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। पुलिस के द्वारा बताया गया कि पोस्टमार्टम होने के बाद मृत्यु कितने दिन पहले हुई है उसका पता चलेगा।

Judgment Writer jobs in Punjab & Haryana High Court

S.H.O राहुल शर्मा की देखरेख में यह जांच शुरू कर दी गई है पुलिस का कहना है जल्द ही कातिल को पकड़ लिया जाएगा। नंगल में बहुत सी वारदातें बढ़ गई है आए दिन कोई ना कोई वारदात सामने आती है अभी तक डेड बॉडी की पुष्टि नहीं की गई है। डी एस पी कुलबीर सिंह बी मौके पर वारदात के स्थल पर पहुंचे और उन्होंने वारदात स्थल का जायजा लिया। यहीं पर पुलिस प्रशासन पर और सिक्योरिटी सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस की तरफ से जांच जारी है। Law study

Leave a Comment