Khanna में Aam Adami Party के लीडर का कत्ल: इकलाहा गांव में आम आदमी पार्टी के लीडर त्रिलोचन सिंह का गोलियां मार कर कत्ल कर दिया गया है मोटर से घर वापसी पर अनजान लोगों की तरफ से गोली मारकर हत्या कर दी गई है
त्रिलोचन सिंह को जब गोली लगी तो उनको अस्पताल में ले जाया गया और उसके बाद उनकी मौत हो गई रिपोर्ट से पता चला है कि उनको दो गोलियां लगी है एक गोली उनके सर में गोली लगी।
त्रिलोचन सिंह की बॉडी का पोस्टमार्टम कल सुबह किया जाएगा। पुलिस की तरफ से इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी गई है और फोरेंसिक टीम की मदद से इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है। त्रिलोचन सिंह आम आदमी पार्टी के किसान नेता थे और वह आने वाले सरपंची के इलेक्शन में भी सरगम थे। परिवार की तरफ से अभी तक किसी पर शक की कोई पुष्टि नहीं की गई है। https://legallawstudy.in