Mumbai के Times Tower में शुक्रवार को 14 मंजिला इमारत में आग लग गई यह सूचना बीएमसी के अधिकारियों के द्वारा दी गई जिन्होंने बताया कि यह आग कमला मिल कंपाउंड में लोअर परेल में सुबह करीब 6:30 बजे लगी। यह Park side residencial इमारत के बिल्कुल नजदीक है अभी तक कोई भी जान माल नुकसान की कोई खबर नहीं है।आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड ने 9 दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया और फायर ब्रिगेड की तरफ से इस आग को लेवल-2 में वर्गीकृत किया। और आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। और किसी भी प्रकार के हताहत होने की कोई सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।
मुंबई के नगर निगम अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि यह आग इमारत में लगे बिजली के डक्ट से शुरू हुई यह 14 मंजिला व्यवसायिक इमारत है जो की इमारत के तीसरी और सातवीं मंजिल के बीच थी फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए अपना पूरे बल का प्रयोग किया और 9 दमकल गाड़ियां और अन्य वहन घटना स्थल पर रहे जिससे आग पर काबू पा लिया गया। click here for news updates.
कमला मिल कंपाउंड में पहले भी कई बार आग लग चुकी है जिसका इतिहास में बड़ी आग लगने का पुराना नाम है। 2017 में सबसे पहले आग लगी थी जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी उसके बाद 2020 में भी इस बिल्डिंग में आग लगने की खबर सामने आई थी। इसी को देखते हुए इस इमारत का आग लगने को लेकर बहुत पुराना इतिहास है। new jobs Requirements