Bangladesh में हिंसक आंदोलन में 650 लोगों की गई जान: 16 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक बांग्लादेश में जो हिंसा हुई उसमें करीब साढे 600 लोगों की मौत और सैकड़ो लोग घायल हो चुके हैं यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की तरफ से जारी की गई है यह आंकड़े भी उनके द्वारा जारी किए गए हैं।
इस आंदोलन में मुख्य रूप से आवामी लीग के नेताओं और उनकी संपत्तियों के साथ हिस्को के द्वारा छेड़खानी की गई और संपत्तियों को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार 16 जुलाई से 3 अगस्त तकआरक्षण विरोधी आंदोलन हिंसा में 400 लोगोंकी मौत के आंकड़े सामने आ रहे हैं और 250 लोग शेख हसीना के इस्तीफा की मांग वाले हिंसक आंदोलन में उनकी मौत हो गई 5 अगस्त को शेख हसीना ने अपना इस्तीफा देकर देश को छोड़ दिया था अभी वह भारत में है। Section 76.
इस हिंसा में जो भी मौत हुई उन में ज्यादातर लोग हिंदू हैं। हिंसको के द्वारा बांग्लादेश में हिंदू लोगों को अपना शिकार बनाया गया और उनके साथ मारपीट की गई बांग्लादेश के कई गांव में भी हिंसा हुई जहां पर उन हिंदू लोगों की मदद करने वाला कोई नहीं था अवामी लीग पार्टी के सुरक्षा वालों की कार्रवाई में भी बहुत से लोगों की जान गई दर्जनों लोग उसमें मारे गए।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की रिपोर्ट के अनुसार 600 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया है शेख हसीना अवामी लीग की नेता ने अपना इस्तीफा दे दिया है। और बांग्लादेश में अभी तक यह हिंसा रोकने का नाम नहीं ले रही है। उपद्रवियों के द्वारा हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और हिंसा अभी भी जारी है। https://taazataazatime.com/bill-gates-ने-भारत-को-बताया-globel-leader/