“Bill Gates ने भारत को बताया Globel Leader”

Bill Gates ने भारत को बताया Globel Leader: अमेरिका में भारतीय स्वतंत्रता समारोह में माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने सिएटल मैं भारत स्वतंत्रता समरो को हरी झंडी दिखाने के बाद बात को ग्लोबल लीडर बताया। और भारत के जो निमंत्रण पर पहुंचे सभी भारत के दूतावासम की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि भारत आने वाले समय में बहुत तरक्की करने वाला है और कहा कि भारत के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे से भारत पूरी दुनियाकी मदद कर रहा है। section 79

"Bill Gates ने भारत को बताया Globel Leader"

इस समारोह के दौरान भारतीय संस्कृति के प्रदर्शन किए गए और भारत के अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग झांकियां प्रदर्शित की गई इस भारतीय स्वतंत्रता समारोह में बिल गेट्स ने New york को अमेरिका की New Delhi कहकर संबोधन किया और उन्होंने भारत के लोगों और भारतीयों की भागीदारी की प्रशंसा की। और भारत को ग्लोबल लीडर कह कर संबोधन किया। Click here

Leave a Comment