Doctor’s ki Strike से पूरे देश में मरीजों की परेशानी बढ़ी

Doctor’s ki Strike से पूरे देश में मरीजों की परेशानी बढ़ी: मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ जो दुष्कर्म हुआ था उसका देश भर में विरोध किया जा रहा है। इसी के साथ सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी स्वास्थ्य सेवाओं पर बहुत असर पड़ा है बड़े अस्पतालों में हड़ताल के कारण ऑपरेशन को लेट कर दिया गया है जिससे देश के मरीज और जनता को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इंडिया के कई States में डॉक्टर के द्वारा 24 घंटे की हड़ताल की गई दिल्ली में Apolo और Fortis जैसे अस्पतालों में भी सेवाएं बंद रही।

Doctor's ki Strike से पूरे देश में मरीजों की परेशानी बढ़ी

अमृतसर में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा भी रोज मार्च निकाला गया और पंजाब में अलग-अलग जिलों में भी धरना दिया गया इसका असर हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिला जहां पर की सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में सेवाएं बंद रही। झारखंड में करीब 17000 चिकित्सा और 25000 स्वास्थ्य कर्मी एक साथ हड़ताल कर रहे हैं जिसके साथ पूरे राष्ट्र में स्वास्थ्य सेवाओं पर बहुत असर पड़ रहा है। https://legallawstudy.in/section-80-dowry-death-bharatiya-nyaya-sanhita/

सभी स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जो महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म हुआ है उसको लेकर न्याय की मांग की जा रही है कोर्ट के द्वारा अगली प्रतिक्रिया 20 अगस्त को की जाएगी। और कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि यह घटना एक चिंता का विषय है जिसको लेकर पूरा समाज बहुत चिंतित है लेकिन उसका समाधान हड़ताल नहीं है। कोर्ट में दी गई इस याचिका की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी। https://taazataazatime.com/government-क-new-scheeme-mukhmantri-ladki-ladli-yojana/

Leave a Comment