“PM Modi & Amit Shah ने विभाजन स्मृति दिवस पर अनगिनत लोगों को श्रद्धांजलि दी”

“PM Modi & Amit Shah ने विभाजन स्मृति दिवस पर अनगिनत लोगों को श्रद्धांजलि दी” 1947 में भारत के विभाजन समय जो लोग प्रभावित हुए थे और जिन्होंने अपना पुननिर्माण किया और हर का क्षेत्र में सफलता हासिल की दिन बुधवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सभी लोगों को श्रद्धांजलि भेंट की गई। bharatiya nyaya sanhita

"PM Modi & Amit Shah ने विभाजन स्मृति दिवस पर अनगिनत लोगों को श्रद्धांजलि दी"

प्रधानमंत्री Narindra Modi X पर पोस्ट करते हुए लिखा की 1947 के विभाजन के समय जो लोग प्रभावित हुए उन्होंने अपने जीवन का पुनर्निर्माण किया जिन्होंने विभाजन के समय बहुत दुख झेले थे आज उनको हिम्मत और श्रद्धांजलि देने का दिन है।

जो लोग अपने इतिहास को याद रखते हैं वह देश ही अक्सर देश की शक्ति बन के उभरते हैं और अपना भविष्य उज्जवल करने की ताकत रखते हैं ऐसा कहकर गृहमंत्री Amit Shah की तरफ से उन सब लोगों को श्रद्धांजलि दी गई जिन लोगों ने 1947 के विभाजन समय कष्ट और पीड़ा सही थी। 1947 के विभाजन के बाद बहुत से लोग बेघर हो गए थे बहुत लोगों की जान गई थी जिन लोगों ने ऐसी पीड़ा और कष्ट सहन किए लोगों को Amit Shah की तरफ से दिन बुधवार के दिन श्रद्धांजलि दी गई और X पर पोस्ट सांझी की गई इस मंजर का सामना करते हुए देश के लोगों ने पूर्णनिर्माण किया और सफलताएं प्राप्त की

ब्रिटिश शासन के द्वारा 1947 के विभाजन के बाद पाकिस्तान को भारत से अलग कर दिया गया और यह एक मुस्लिम देश बना। इसमें बहुत लोगों ने जाने गवाई,पीड़ा सहन की,घरों से बेघर हुए उन सब लोगों को मेरी श्रद्धांजलि  Amit Shah ने X application पर लिखा।

Leave a Comment