New Mahindra Thar 5 Doors Price in india: आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि महिंद्रा की नई Five Door Thar जल्द ही आने वाली है। महिंद्रा ने पहले Three Door Thar को लांच किया था जिसको लोगों के द्वारा बहुत प्यार मिला था पर कई लोगों को Three Door Thar की वजह से लोगों को दिक्कत का भी सामना करना पड़ा था।लोगों की इस दिक्कत को दूर करने के लिए महिंद्रा ने नईThar Five Door जल्दी लॉन्च करने वाली है।जो की और भी नए फीचर्स के साथ मार्केट में आने वाली है महिंद्रा के द्वारा new आने वाली थार को भारत में कई जगह पर स्पॉट भी किया गया है।आईए जानते हैं न्यू महिंद्रा Five Door Thar कैसी होगी।
Design of New Mahindra Thar 5 Doors Price in india
न्यू महिंद्र Thar डिजाइन की बात करें तो new Thar के फ्रंट और बैक का डिजाइन में थोड़ा चेंज देखने को मिल सकता है। New Mahindra Thar 5 Doors में साइड ग्रिल्स से थार को एक अलग ही Look मिलने वाली है जो की बहुत ही अट्रैक्टिव एंड स्टाइलिश होने वाली है। इसके फ्रंट और बैक में आपको पार्किंग सेंसर देखने को मिल सकते हैं। इसके बैक साइड में रिफ्लेक्टर के साथ एलईडी लाइट्स मिलने वाली है। इसकी फ्रंट लाइट्स फुल एचडी एलइडी लैंप्स और अट्रैक्टिव लुक्स के साथ मिलने वाली है। new Thar में सनरूफ भी ऐड की गई है जो की हार्ड टॉप के साथ गाड़ी में मिलने वाला है। new Thar 4×4 एंड 4×2 दोनों में अवेलेबल होने वाली है ।
Launch Date of New Mahindra Thar 5 Doors
महिंद्रा कंपनी के द्वारा अभी तक Five Door Thar की कोई भी लॉन्च डेट तय नहीं की गई है रिपोर्ट्स के अनुसार यह new thar सितंबर 2024 में लॉन्च हो सकती है। महिंद्रा ने new thar को कई जगह सपोर्ट भी किया है इसी वजह से न्यू थार के रिव्यूज को लेकर लोगों में उत्सुकता देखने को मिल रही है। और बहुत ही excited नजर आ रहे हैं। और लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
Price of 5 New Mahindra Thar 5 Doors
अगर प्राइस की बात की जाए तो new thar का प्राइस पुरानी थार के मुकाबले थोड़ा ज्यादा हो सकता है।क्योंकि नहीं new thar में महिंद्रा की तरफ से कुछ नहीं एसेसरीज ऐड की गई है जिसकी वजह से इसका प्राइस ज्यादा हो सकता है पर महिंद्रा कंपनी के द्वारा अभी तक new thar की कीमत की कोई भी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन इसका प्राइस रिपोर्ट्स के अनुसार 15 लाख से 16 लाख तक हो सकता है।
Specifications of New Mahindra Thar 5 Doors
Car Name | 5 Door Mahindra Thar |
Price | 15 lakhs to 16 lakhs not Confirmed |
Engine | 2.0 L Turbo Petrol Engine And 2.2L Diesel Engine |
Eloy Wheels | 19″ not Confirmed |
Features | LED Android Screen,Full Digitel meter,Cruze Control, Push Button Start,Dual Airbag, ABS |
transmission | Manual And automatic Both |
Capacity | 5 Seater |
wheel drive | 4×4 And 4×2 Both |
Features of New Mahindra Thar 5 Doors
महिंद्रा कंपनी अपनी गाड़ियों को शुरू से ही बेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च करती है अगर फीचर्स की बात की जाए तो नई महिंद्रा में डायमंड कट Eloy Wheels होने वाले हैं जो की 19 इंच के होने वाले हैं और new thar और मैं आपको 5 Doors देखने को मिलेंगे। thar के बैक साइड में रिफ्लेक्टर के साथ कैमरा और सेंसरएस एंड ब्रेक लाइट्स मिलने वाली है और बैक लाइट लैंप्स में आपको थोड़ा चेंज देखने को मिल सकता है। इंटीरियर में new thar की बात करें तो LED Android Screen,Full Digitel meter,Cruze Control और Push Button Start आपको इसमें मिलने वाला है। और इसमें बैक सीट पर Ac WInds भी मिलने वाली है। स्पेस की बात करें तो आपकी स्पेस रिक्वायरमेंट इसमें पूरी होने वाली है। इसी के साथ बैक सीट में Arm Rester भी मिलने वाला है । अगर इसके इंजन की बात करें तो इसमें दो टाइप का इंजन रहने वाला है 2.0 L Turbo Petrol Engine And 2.2L Diesel Engine. Dual Airbag और ABS के साथ- साथ ऑल ओवर इंटीरियर जबरदस्त होने वाला है।