KTM 390 Adventure Price KTM बाइक्स सभी यंगस्टर की पहली पसंद है और KTM कंपनी का नाम भी बहुत पॉप्युलर हो चुका है के KTM बाइक्स की लोक और फीचर्स को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है KTM लवर के लिए यह खबर बहुत ही शानदार होने वाली है की KTM कंपनी अपनी नई बाइक KTM 390 Adventure जल्द ही अपनी बेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च करने वाली है Adventure नाम से पता चलता है कि यह बाइक Adventure के लिए बनाई गई है।जब यह बाइक लांच होगी तो यह मार्केट में बहुत तबाही मचाने वाली है और यह बाइक पुरानी बाइक मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और ज्यादा अट्रैक्टिव होने वाली है KTM 390 एडवेंचर बाइक के बारे में और जानकारी लेने के लिए साथ बने रहे।
Launch Date of KTM 390 Adventure
KTM 390 Adventure बाइक बहुत ही अट्रैक्टिव लुक के साथ मार्केट में लांच होने वाली है इसका मस्कुलर लुक जो कि लोगों को अट्रैक्ट कर रहा है।पुरानी मॉडल की अगर बात करें तो यह उनसे ज्यादा पावरफुल रहने वाली है।KTM कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी लॉन्च डेट की कोई जानकारी सांझी नहीं की गई है लेकिन यह बाइक 2025 में तो सितंबर से अक्टूबर में लांच होने की संभावना जताई जा रही है।
Price of KTM 390 Adventure
अगर हम इसके प्राइस की बात करें तो यह बाइक का प्राइस 2.1 लाख से 3.95 लाख तक हो सकता है पर अभी तक KTM कंपनी की तरफ से के KTM 390 Adventure का प्राइस अभी फाइनल नहीं किया गया है।इसका प्राइस पुराने है मॉडल से थोड़ा ज्यादा हो सकता है।उसी के साथ-साथ आपको इसमें नई फीचर भी देखने को मिल सकती है।New Renault duster
Specifications
Bike Name | 2025 KTM 390 Adventure |
Features | TFT Display, Us and Mono supnsion, Large Fuel tank,Traction Control, Led tail light,Dual-channel ABS with Supermoto, Quickshifter |
Launch Date In India | Oct to Sept 2025 (expected) |
Price | 2.80 lakhs to 3.95 lakhs(Not Confirmed) |
Power & Torque | 44 HP & 39nm |
Front & Back lights | LED |
Engine | 399cc |
Wheel Size | 21″ (Front) & 17″ (Back) |
अगर हम KTM 390 Adventure की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसकी लोक पुरानी बाइक से अलग रहने वाली है और इसका इंजन 399 सीसी का हो सकता है और यह 44 हॉर्स पावर के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकती है अगर इसकी Torque की बात करें तो यह 39 म होगी।
Features of KTM 390 Adventure
जैसे कि आपको मालूम है KTM कंपनी फीचर्स के मामले में बहुत स्ट्रिक्ट हैतो इसमें Quickshifter,Dual-channel ABS with Supermoto, Traction Control, Tank, TFT Display, हो सकता है। इसके व्हील्स की बात करें तो जो इसका फ्रंट व्हील है उसका साइज 21 इंच रहने वाला है और बैक व्हील का साइज 17 इंच होगा।और इसको बहुत ही जबरदस्त सस्पेंशन के साथ डिजाइन किया गया है। फ्रंट के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें US का सस्पेंशन use किया गया है और बैक सस्पेंशन में Mono का सस्पेंशन use किया गया है।
Design of KTM 390 Adventure
KTM 390 Adventure जैसा इसका नाम है वैसी ही इसकी लुक को डिजाइन किया गया है जैसे कि Adventure से पता चलता है कि यह बाइक Adventure के लिए बनाई गई है। इसका मस्कुलर Look इसे और भी अट्रैक्टिव बनता है और इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस को भी इंक्रीज किया गया है। इसी के साथ बाइक के बैक साइड में आपको इस Led Tail लाइट देखने को मिलती है और अगर फ्रंट लाइट की बात करें तो इसको बहुत ही अट्रैक्टिव look के साथ डिजाइन किया गया है जिससे बाइक की Look और भी अट्रैक्टिव हो जाती है। के KTM के लवर के लिए यह बाइक बहुत ही दमदार Features एंड मस्कुलर लुक वाली होने वाली है।जब मुझे बाइक मार्केट में लांच होगी तो यह लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।