Carry Minati Annual Income: जब भी हम किसी बिजनेस मैन की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में मुकेश अंबानी और रतन टाटा जैसे नाम होते हैं तुमने कभी सोचा नहीं होगा कि कोई 24 साल का लड़का इतनी कमाई करता होगा।आजकल युटुब अपना बिजनेस Grow करने के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म पर चुका है और कैरी मिनाती ने इसका खूब फायदा उठाते हुए Youtube से करोड़ों रुपए कमाए हैं। कैरी की उम्र सिर्फ 24 साल है।और वह Youtube पर Roasting And Gaming वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं जिससे वह Youtube से खूब कमाई कर रहे हैं।
कैरी मिनाती ने अपनी वीडियो में बताया है कि जो उनका दिल करता है वह वही काम करते हैं उनके ऊपर उनकी फैमिली का कोई प्रेशर नहीं है वह जिंदगी अपने हिसाब से जीते हैं सबसे चुकाने वाली बात तो यह है कि केरी ने Buvan Bum, Ashish chanchlani and sandeep maheswari को इनकम के मामले में पीछे छोड़ दिया है।केरी के सब्सक्राइबर भी इसे ज्यादा है कैरी मिनाती एशिया के टॉप Youtubers में से एक है।और कैरी मिनाती ने Youtube पर अपना काम इन Youtubers के बाद ही शुरू किया था।आपको यह जानकर हैरानी होगी अगर कैरी मिनाती Youtube पर महीना वीडियो ना डालें तो भी Youtube Adsense से उनको करोड़ की कमाई होती है।इस आर्टिकल में हम आपको कैरी मिनाती की Income के बारे में बताएंगे कि वह Youtube से कितनी कमाई करते हैं।
Youtubers Carry Minati
कैरी मिनाती के यूट्यूब पर तीन चैनल है जिसे वह करोड़ों की कमाई करते हैं इन चैनल में से एक पर वह Roasting करते हैं। दूसरे चैनल पर वह Gaming और तीसरे पर Vlogs बनाते हैं। अगर हम करी के Youtube Subscribers की बात करें तो उनके 41.3 मिलियन Youtube Subscribers है। इसके अलावा कैरी मिनाती सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।इंस्टाग्राम पर भी उनकी एक अच्छी फैन फॉलोइंग है।इंस्टाग्राम पर उनके 20.8 मिलियन Followers है इसके अलावा कैरी मिनाती ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग भी करते हैं जिससे वह अच्छा इनकम कमा लेते हैं।
Who is Carry Minati
कैरी मिनाती एक 24 साल का लड़का है जिसका जन्म फरीदाबाद में हुआ था उसने अपने करियर की शुरुआत Youtube पर होस्टिंग करके स्टार्ट करी थी। अब वह एक Successful Youtuber है। Carry Minati की डेट ऑफ बर्थ 12 जून 1999 है कैरी का पूरा नाम अजय नगर है।अगर कैरी की क्वालिफिकेशन की बात करें तो वह 12वीं पास है। Carry ने अपनी स्कूलिंग डी पी एस स्कूल फरीदाबाद से की है।और कैरी मिनाती हिंदू फैमिली से बिलॉन्ग करता है।Carry अभी तक अनमैरिड है। बहुत ही कम उम्र में केरी ने पूरी दुनिया में अपना नाम कमा लिया है।और लोग उसको बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं।और कैरी मिनाती एक फेमस Youtubers है।
Income of Carry Minati
अगर हम कैरी मिनाती की एनुअल इनकम की बात करें तो उनकी एनुअल टर्नओवर 40-45 करोड़ के आस पास है जो कि उन्होंने 2023 में अचीव की है अगर हम कैरी मिनाती की मंथली इनकम के बारे में बात करें तो कैरी एक मंथ में लगभग 26 से 30 लाख कमा लेते हैं।कैरी मिनाती ब्रांड प्रमोशन के लिए लगभग 5 से 6 लाख रुपया चार्ज करते है।और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करने पर वह 4+ लाख प्लस चार्ज करते हैं।कैरी मिनाती कई फेमस प्रोडक्ट्स के ब्रांड एंबेसडर भी है। रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है कि कैरी मिनाती रियल स्टेट बिजनेस में भी इन्वेस्ट करते हैं जहां से उनको अच्छी खाई कमाई हो जाती है।24 की Age में यह सब अचीव करना एक बहुत ही बड़ी बात है।
Carry Minati Car Collections
कैरी मिनाती को महंगी गाड़ियां रखने का ज्यादा शौक नहीं है रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है कि करी के पास अभी सिर्फ दो ही गाड़ियां है।audi Q7, Toyota Fortuner इन कार की मार्केट में कीमत लगभग 1 करोड़ 20 लाख के करीब है।इससे पता चलता है कि कैरी मिनाती को गाड़ियों का ज्यादा शौक नहीं है वह अक्सर अपने दोस्तों को साथ छोटी-मोटी गाड़ियों में घूमते नजर आते हैं।
Carry Minati Luxury House
कैरी मिनाती अब मुंबई में रहते हैं मुंबई में उनका एक लग्जरी घर भी है। जिसकी कीमत रिपोर्ट्स के अनुसार9 से 12 करोड रुपए है।https://www.ptcpunjabi.co.in/
आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल के जरिए Carry Minati की लाइफ स्टाइल के बारे में पता चल गया होगा।अगर आप कैरी मिनाती को चाहने वाले हैं तो अपने दोस्तों के साथ इसको जरुर शेयर करें धन्यवाद।