Vikas Sethi का निधन :हाल ही में एक बहुत बुरी खबर सामने आई है Vikas Sethi जो कीटीवी सीरियल्स के काफी फेमस एक्टर थे नासिक में उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई है सूचना से पता चला है कि वह किसी फैमिली फंक्शन में गए थे और वहां पर उनकी तबीयत खराब हो गई और मैं डॉक्टर से चेकअप करवा के रात को सो गए और उनको नींद में ही हार्ट अटैक आया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी सुबह मौत हो गई।
Vikas Sethi की उम्र 48 साल थी। उन्होंने सास भी कभी बहू थी सीरियल में भी उन्होंने बहुत अच्छा किरदार निभाया था इसके अलावा भी उन्होंने काफी टीवी शोज में काम किया है।
रिपोर्ट से पता चला है कि Vikas Sethi कुछ समय से Financial Problemम से गुजर रहे थे हाल ही में उन्हें 2021 में जुड़वा बच्चे हुए थे विकास की वाइफ हाउसवाइफ थी। Vikas Sethi की पत्नी का नाम jhanvi Sethi है। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि Vikas Sethi पिछले कुछ समय से Stress की वजह से बहुत परेशान रहते थे। विकास शेट्टी के करियर की बात करें उन्होंने बहुत सारे टीवी शोज में काम किया हैजैसे की क्यों होता है प्यार, कसौटी जिंदगी की,हमारी बेटियों का विवाह, गुस्ताख दिल, उत्तररन, संस्कार लक्ष्मी, दो दिल बंधे एक डोरी से, यह वादा रहा,और ससुराल सिमर का Vikas Sethi का आखिरी शो था जिसमें वह आखरी बार नजर आए थे।
फिल्मी करियर की बात करें तो Vikas Sethi ने कुछ फिल्मों में भी काम किया था जैसे की Oops, Kabhi Khushi Kabhi Gam मूवी में भी उन्होंने एक छोटा सा रोल प्ले किया था। इस खबर को देखते हुए टीवी इंडस्ट्री में बहुत ही दुख की लहर है।
2022 में उनके पांव पर चोट लगने की वजह से उनके पांव की सर्जरी हुई थी सर्जरी के बाद वह काफी स्ट्रेस में रहने लगे थेक्योंकि उनका काम मिलना बंद हो गया था इसी के चलते हुए फाइनेंशियल प्रोबलम से गुजर रहे थे।